Baba climb crop-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 7:10 pm
Location
Advertisement

बाबा को चढ़ाई फसल

khaskhabar.com : सोमवार, 12 सितम्बर 2016 6:11 PM (IST)
बाबा को चढ़ाई फसल
बांसवाड़ा। जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के घोडितेजपुर खोरा पाड़ाके समतल जमी से एक हजार मीटर की उचाई पर बने बाबा देव मन्दिर आदिवाशी परम्परा के तहत साल की पहली फसल सबसे पहले बाबा देव को अर्पित करते है। गौरतलब है की यह परंपरा गत सौ सालो से चली आरही रीती रिवाज को अदा करने के लिए यहा आस पास के 30 से अधिक गाँवो के लोग इस मेले का लुफ्त उठाने आते है पुराने जमाने में इस पहाड़ी पर एक दूसरे गाँव के लोग यहाँ पहले फसल भगवान को चढ़ाने के लिए यहा पर पत्थर बाजि होती थी जिसके चलते अब प्रसासन का पूरा बन्दोबस्त भी किया जाता है बांसवाड़ा , दानपुर थाने से लगभग 40 जवानो का यहा पर तैनात किया गया ताकी किसी भी प्रकार की हता हत होने से बचाने को लेकर घोडितेजपुर गाँव के मुख्य रावत कमल जी मईडा के नेतृत्व में मेला का सुभारम किया यहा लडक़ा, लडक़ी यो की तादाद मेले में पांच हजार के लगभग आई मेला में जाने के लिए ग्रामीण 10 किलोमीटर पैदल चल कर दर्शन करने आते है कुछ जगह इस प्रकार कि राह है की सफर करने वाले अपनी जान को जोखिम भरा सफर करने से जऱा भी कतराते नजर नही आये रास्ते की बात करे तो तो वेष्णु माता के दर्शन से कम नहीं।

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement