Baba Balaknath Academy will give free coaching to cricket players-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 10:07 am
Location
Advertisement

क्रिकेट खिलाड़ियों को बाबा बालकनाथ एकेडमी देगी फ्री कोचिंग

khaskhabar.com : सोमवार, 05 जून 2023 08:07 AM (IST)
क्रिकेट खिलाड़ियों को बाबा बालकनाथ एकेडमी देगी फ्री कोचिंग
चंडीगढ़। शहर में क्रिकेटर और अर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान क्रिकेटरों को बढ़ावा देने के लिए बाबा बालक नाथ क्रिकेट अकादमी कैंबवाला में फ्री कोचिंग दी जाएगी।
इस संबध में अमरजीत कुमार ने बताया कि शहर में काफी क्रिकेटर हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। वह कोचिंग प्राप्त नहीं कर सकते हैं, इसलिए उनको इस अकादमी में ट्रेनिंग दी जाएगी। कोचिंग सेंटर का उद़घाटन पीसीए पूर्व प्रवक्ता सुशील कपूर, पूर्व रणजी प्लेयर विरेंन्द्र चौपड़ा, प्रेम कौशल, कैंबवाला के पूर्व सरपंच बच्चा राम और लज्ज राम, जितेंन्द्र कुमार, नरेश कुमार मौजूद थे।
बाबा बालक नाथ क्रिकेट मैदान कैंबवाला की इस अकादमी में 10 से 19 आयु वर्ग तथा सीनियर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें अलग-अलग ग्रुपों में ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अकादमी के क्रिकेटरों को मलेशिया, श्रीलंका ,शारजाह तथा दुबई में इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि जो क्रिकेटर अकादमी में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं उन्हें 5 जून को सुबह 8 बजे अकादमी पंहुचना होगा। इसके साथ ही अमरजीत कुमार ने बताया कि जो क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और आर्थिक रूप से कमजाेर होगा उससे अकादमी की तरफ से फ्री कोचिंग दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कमजोर बच्चों को क्रिकेट कीट व हर संभव मदद की जाएगी। जिससे कि उनके खेल में सुधार हो सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्रिकेटरो के फिटनेस टेस्ट पर भी फोकस दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement