Ax attack during bhajan evening in Bundi Kapren, video goes viral-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 12:03 am
khaskhabar
Location
Advertisement

बूंदी के कापरेन में भजन संध्या में कुल्हाड़ी से सरपंच परिवार के सदस्य पर हमला, घायल शख्स कोटा रेफर, वीडियाे वायरल

khaskhabar.com : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 2:34 PM (IST)
बूंदी के कापरेन में भजन संध्या में कुल्हाड़ी से सरपंच परिवार के सदस्य पर हमला, घायल शख्स कोटा रेफर, वीडियाे वायरल
बूंदी। कापरेन में भजन संध्या के दौरान एक शख्स ने पांडाल में बैठे एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कोटा अस्पताल ले जाया गया है। घायल व्यक्ति सरपंच परिवार का सदस्य बताया जा रहा है। इस वारदात का वीडियो भी वायरल हो रहा है।


सूत्रों के मुताबिक यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। घायल व्यक्ति बनवारी लाल को कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भजन संध्या के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए डांस कार्यक्रम चल रहा था। एक व्यक्ति पांडाल में आया और बनवारी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

यह देखकर मौके पर अफरा तफरी मच जाती है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की है। घायल का छोटे भाई रणजीत मीणा पुत्र सुलतान मीणा निवासी कोडक्या ने गांव के ही तेजमल गुर्जर निवासी कोडक्या के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 1 साल पहले तेजमल की पत्नी का ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया था। वह ट्रैक्टर भाई बनवारी का था। ऐसे में तेजमल बनवारी से रंजिश रखता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement