Authority made all builder projects online-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:12 pm
Location
Advertisement

प्राधिकरण ने सभी बिल्डर प्रोजेक्ट को किया ऑनलाइन

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 11:02 AM (IST)
प्राधिकरण ने सभी बिल्डर प्रोजेक्ट को किया ऑनलाइन
नोएडा। नोएडा में बिल्डर प्रोजेक्ट का क्या स्टेटस है। उस पर कितना बकाया है। प्रोजेक्ट में स्वीकृत फ्लैट कितने है। कितनों की ओसी और सीसी जारी हो चुकी है। कितनों की लीज डीड हो चुकी है। कितनी लीज डीड पेंडिंग है। इसका लेखा-जोखा नोएडा प्राधिकरण ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अब बायर्स को ये सब जानने के लिए नोएडा प्राधिकरण या बिल्डर के पास नहीं जाना होगा। इसके लिए उसे बस प्राधिकरण की ऑनलाइन साइट पर जाकर ग्रुप हाउसिंग बिल्डर प्रोजेक्ट इन्फॉर्मेशन शीर्षक पर जाकर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमें बायर्स के लिए सात ऑप्शन खुल जाएंगे। पहला ऑप्शन होगा कुल प्रोजेक्ट, दूसरा कंपलीट प्रोजेक्ट सब लीज ओपन, इसी तरह इनकंप्लीट प्रोजेक्ट सब लीज ओपन, फुल पेड प्रोजेक्ट सब लीज ओपन, कंपलीट प्रोजेक्ट सब लीज नोट ओपन, कंपलीट प्रोजेक्ट सब लीज नोट ओपन और अंत में प्रोजेक्ट अंडर एनसीएलटी। इससे बायर्स अपने प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी ले सकते है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ये लाइव स्टेटस है। इसे 15 दिनों में अपडेट भी किया जाएगा।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement