Advertisement
मौसी-मौसा की हत्या का आरोपी साथी सहित गिरफ्तार
आईजी ने बताया कि गुरमेल कौर व उसके पति हरपाल सिंह की 17-18 अप्रैल की रात को अज्ञात लोगों ने सिर पर कोई वस्तु मार कर हत्या कर दी थी। दंपति के कोई औलाद नहीं थी तथा हरपाल सिंह के भाई का घर उसके घर के साथ ही थी जिस कारण पुलिस की शक की सूई उधर ही घूमती रही। पुलिस को दूसरी आशंका गुरमेल कौर के भांजे नरिन्द्र सिंह पर थी जो कुछ समय तक उनके पास रहता रहा था तथा उसे घर की पूरी स्थित का पता था।
आई जी अनुसार मृतक हरपाल सिंह के भाई बलराज सिंह व भतीजे बलजीत सिंह की गतिविधियों की जांच की गई क्योंकि हरपाल सिंह के कोई औलाद नहीं थी तथा उसकी मौत के बाद उन्हें ही उसकी जायदाद मिलनी थी। परन्तु पुलिस को ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया जिसमें बलराज सिंह व उसके परिवार के सदस्यों का हाथ नजर आता हो। इस पर आई जी एम एस छीना ने सीआईस्टाफ बठिंडा के प्रभारी राजिन्द्र सिंह को जांच का काम सौंप दिया।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement