attack on uttar pradesh hapur bjp leader umesh rana -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:16 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

यूपी में भाजपा नेता को बदमाशों ने घेरा, खेतों में छिपकर बचाई जान

khaskhabar.com: शनिवार, 20 अगस्त 2016 1:30 PM (IST)
यूपी में भाजपा नेता को बदमाशों ने घेरा, खेतों में छिपकर बचाई जान
यूपी के जनपद हापुड़ में भाजपा नेता उमेश राणा पर कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. तिरंगा यात्रा की तैयारियों के चलते भाजपा नेता उमेश राणा धोलाना गांव से देर रात लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उमेश राणा तिरंगा यात्रा के सिलसिले में धोलाना गांव गए हुए थे. ग्रामीणों के साथ बैठक करके जब वे अपने घर अकेले अपनी कार से दादरी की ओर लौट रहे थे, तभी थाना धौलाना के निधावली गांव के पास एक आई-20 कार ने उन्हें पहले ओवरटेक किया और उनकी गाड़ी के सामने अपनी कार रोक दी. जब तब बीजेपी नेता कुछ समझ पाते, तब तक आई-20 कार में से दो लोग हथियार लेकर उतरने लगे. खतरे को भांपते हुए भाजपा नेता ने गाड़ी को रिवर्स गियर में डालकर तेजी से पीछे की तरफ दौड़ाने का प्रयास किया.
इसी दौरान उनकी गाड़ी का पहिया एक गड्ढे में फंस गया और गाड़ी एक ओर झुक गई. आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए उमेश राणा एक खेत में छुप गए.
बदमाशों ने गाड़ी में भाजपा नेता को न पाकर एक हवाई फायर किया. फायरिंग की आवाज से आसपास के खेतों में मौजूद लोग घटनास्‍थल की तरफ दौड़े. लोगों के आने की आहट सुनकर बदमाश फरार होने में कामयाब रहे.
घटना के बाद पीड़ित भाजपा नेता ने थाना धोलाना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच कर दी है.

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement