Attack on press freedom: IJU and RAJPP strongly condemn the attack on Times of India office and intimidation of staff-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 2:09 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला : टाइम्स ऑफ इंडिया कार्यालय में घुसकर स्टाफ को धमकाने की IJU औऱ RAJPP ने की कड़ी निंदा

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 5:08 PM (IST)
प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला : टाइम्स ऑफ इंडिया कार्यालय में घुसकर स्टाफ को धमकाने की IJU औऱ RAJPP ने की कड़ी निंदा
जयपुर। जयपुर में हाल ही एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा टाइम्स ऑफ इंडिया के कार्यालय में घुसकर मीडिया कर्मियों को धमकाने औऱ उनसे अभद्रता किए जाने की इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (IJU) औऱ राजस्थान पत्रकार परिषद (RAJPP) ने कड़े शब्दों में निंदा की है। IJU और RAJPP ने इस निर्लज्ज हरकत को प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है, जो देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को कमजोर करता है। IJU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी और महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह की घटनाएँ न केवल पत्रकारों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि स्वतंत्र रूप से रिपोर्टिंग करने की मीडिया की क्षमता में जनता के विश्वास को भी नष्ट करती हैं। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल और ठोस कार्रवाई करने की मांग की है ताकि पत्रकारों और मीडिया संगठनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यूनियन ने सरकार से आग्रह किया कि वह प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखे और मीडिया को चुप कराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए। राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रोहित कुमार सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल और प्रदेश महासचिव रमेश यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि "हम अपने साथी पत्रकारों और मीडिया संगठनों के साथ एकजुटता से खड़े हैं, और बिना किसी डर या धमकी के रिपोर्ट करने के अधिकार के लिए लड़ना भी जारी रखेंगे।"
राजस्थान पत्रकार परिषद ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मांग की है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के नाम पर मार्ग, पार्क, या अन्य किसी सार्वजनिक संस्थाओं के नामकरण करने को सख्ती से रोकें। सार्वजनिक संस्थाओं, मार्गों, पार्क, स्कूल, स्टेडियम आदि का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और अन्य महापुरुषों के नामों पर ही नामकरण किया जाना चाहिए। ताकि प्रदेश में सौहार्द का वातावऱण बना रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement