Attack on corruption: Senior assistant of BCMO arrested in Barmer taking bribe of Rs 4,000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 11:44 am
Location
Advertisement

भ्रष्टाचार पर प्रहारः बाड़मेर में बीसीएमओ का वरिष्ठ सहायक 4 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 मई 2023 1:40 PM (IST)
भ्रष्टाचार पर प्रहारः बाड़मेर में बीसीएमओ का वरिष्ठ सहायक 4 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
बाड़मेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर इकाई ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धोरीमन्ना के वरिष्ठ सहायक महावीर प्रसाद को परिवादी से 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि स्थाईकरण का एरियर और पिछले दो माह का वेतन बनाने की एवज में महावीर प्रसाद द्वारा 5 हजार रूपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी जोधपुर के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया।
इसके बाद शुक्रवार को ट्रेप कार्यवाही करते हुए महावीर प्रसाद पुत्र जमनालाल छीपा निवासी दरगा मोहल्ला, आसींद, जिला भीलवाड़ा को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं वाट्सएप हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर किसी भी समय भ्रष्टाचार की शिकायत की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement