Assistant Sub-Inspector in Nagaur Arrested Red-Handed Taking a Bribe -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:12 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

नागौर में सहायक उप निरीक्षक 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 4:40 PM (IST)
नागौर में सहायक उप निरीक्षक 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
नागौर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी नागौर इकाई ने आज विशेष कार्रवाई करते हुए सुखराम, सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना पादूकलां, तहसील रियांबड़ी, जिला नागौर को 30,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई ए.सी.बी. की सतर्कता और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है। ए.सी.बी. ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार पर कोई भी अंकुश नहीं है और कानून के खिलाफ कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी नागौर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी द्वारा पुलिस थाना पादूकलां में दर्ज प्रकरण में मुल्जिम को गिरफ्तार करने एवं परिवादी के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में परिवादी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 50,000/- रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर दिनांक 08.10.2025 को रिश्वत मांग सत्यापन करवाया गया, जिसमें आरोपी द्वारा 50,000/- रुपए रिश्वत की मांग कर परिवादी के ज्यादा जोर देने पर रिश्वत राशि उसकी इच्छानुसार देना तय किया गया ।
इस पर महावीर सिंह राणावत, पुलिस अधीक्षक, एसीबी रेंज, अजमेर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी नागौर से श्रीमती कल्पना सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, के नेतृत्व में आज मय ट्रेप दल के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखराम, सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना पादूंकलां, तहसील रियांबड़ी, जिला नागौर को परिवादी से 30,000 रुपए (30,000/- रूपये भारतीय चलन मुद्रा) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement