Assistant sub-inspector caught taking bribe of Rs 35,000 in Malerkotla-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:07 pm
Location
Advertisement

मलेरकोटला में सहायक सब-इंस्पेक्टर 35,000 रुपए रिश्वत लेते काबू

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2023 5:47 PM (IST)
मलेरकोटला में सहायक सब-इंस्पेक्टर 35,000 रुपए रिश्वत लेते काबू
चंडीगढ़। विजिलेंस ब्यूरो ने थाना सिटी-2 मलेरकोटला में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) दिलबर खान को 35,000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया है। ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम को मोहम्मद यामीन निवासी मोहल्ला मिलख, मालेरकोटला की शिकायत पर काबू किया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना रेंज में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उक्त पुलिस मुलाज़िम ने उससे रिश्तेदारों के झगड़े संबंधी केस में समझौता करवाने और हाईकोर्ट में केस रद्द करवाने के लिए बयान देने के बदले 45,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त एएसआई रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 10, 000 रुपए पहले ही ले गया था। इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजिलेंस रेंज लुधियाना के आर्थिक अपराध विंग की टीम ने उक्त पुलिस मुलाज़िम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 35,000 रुपए रिश्वत लेते हुए मौके पर काबू कर लिया।
इस एएसआई के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो आर्थिक अपराध शाखा लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement