Assembly Speaker on the stay of District Chamba from 12 to 15 May-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 30, 2023 1:39 am
Location
Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष 12 से 15 मई तक जिला चंबा के प्रवास पर

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 मई 2023 3:36 PM (IST)
विधानसभा अध्यक्ष 12 से 15 मई तक जिला चंबा के प्रवास पर
चंबा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 से 15 मई तक जिला चंबा के प्रवास पर रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 12 मई को दोपहर 12:30 बजे एसएसआरबी नर्सिंग कॉलेज ककीरा में नर्सिंग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दिन विधानसभा अध्यक्ष का रात्रि ठहराव चंबा में होगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 13 मई को प्रातः 11:30 बजे पोहलानी माता मंदिर में शीश नवाजेगें। 14 मई को विधानसभा अध्यक्ष ककीरा में प्रातः 11 बजे स्वामी श्री हरीगिरी संन्यास आश्रम में आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ महोत्सव में हिस्सा लेंगे।
इसके पश्चात सायं 5:00 बजे डलहौजी में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि 15 मई को 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष जिला में होने वाली 20 सूत्रीय कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement