Advertisement
11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों से आकांक्षात्मक जिलों का होगा विकास: मुख्यमंत्री योगी
सीएम ने कहा कि जनपद में विकास के कार्य सकारात्मक रूप से आगे बढ़े हैं। देवीपाटन मंडल के चार में से 3 जनपद में मेडिकल कॉलेज निर्माण के कार्य पूरे हो चुके हैं या पूरे होने की स्थिति में हैं। बजट में इस बार मां पाटेश्वरी के नाम पर मंडल में विश्वविद्यालय की घोषणा की गई है। इसके लिए बहुत जल्द जमीन के आवंटन का प्रस्ताव मांगा गया है। श्रावस्ती में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। बहुत शीघ्र हम उसे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने जा रहे हैं। हर जिला मुख्यालय को रिंग रोड से जोड़ने के साथ ही विकास के अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए डबल इंजन की सरकार संवेदनशील व सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। प्रति व्यक्ति आय में देश में गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे और बलरामपुर सबसे पीछे था। स्वच्छता में गोंडा सबसे पीछे था, लेकिन छह वर्ष में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा ने सकारात्मक दिशा में काम कर लंबी दूरी तय की है। प्रति व्यक्ति आय, जनसुविधा, पर्यटन, विकास की प्रक्रिया जोड़ने, केंद्र व राज्य सरकार की स्कीमों से युवाओं को जोड़ने व किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने की सकारात्मक पहल की गई थी। आज उसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। विश्वास है कि आने वाले सर्वे में बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा।
सीएम ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यहां सूचना विभाग के कार्यालय की घोषणा की। साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेज व एयर कनेक्टिविटी के साथ जब विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज बनना प्रारंभ होगा तो उसमें शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बेहतरीन केंद्र के रूप में विकसित कर नौजवान को आगे बढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। समीक्षा बैठक में चारों जनपदों के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से वार्ता में आमजन से जुड़ी सुविधाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement