Anurag Thakur said in Mandi: The people of Himachal Pradesh know that Modi delivers what he says.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:12 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

मंडी में बोले अनुराग ठाकुर: हिमाचल की जनता जानती है, मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं

khaskhabar.com: शनिवार, 04 अक्टूबर 2025 12:20 PM (IST)
मंडी में बोले अनुराग ठाकुर: हिमाचल की जनता जानती है, मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं
मंडी (हिमाचल प्रदेश) । भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को मंडी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए वादे निभाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए मोदी सरकार ने कई बड़े प्रोजेक्ट और हजारों-करोड़ की योजनाओं को लागू किया है। अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब अपनी विफलताओं के लिए जनता सवाल पूछ रही है, तब कांग्रेस सरकार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। मगर हिमाचल की जनता अच्छी तरह जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।” भाजपा सांसद ने दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि हिमाचल की जनता भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की विकासपरक नीतियों पर एक बार फिर विश्वास जताएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement