Anupriya Patel attended the foundation day program of Apna Dal S-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:53 pm
Location
Advertisement

अपना दल एस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई अनुप्रिया पटेल

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 नवम्बर 2024 5:41 PM (IST)
अपना दल एस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई अनुप्रिया पटेल
देवरिया। देवरिया जनपद के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के ग्राउंड में अपना दल एस पार्टी का 29वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने मंच से उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनकी मेहनत की सराहना की।


इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी भी शामिल थे। ये अभ्यर्थी अपनी समस्याओं को लेकर चिंतित हैं और वर्तमान सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार और एनडीए में अपना दल एस का गठबंधन ओबीसी और एससी-एसटी समुदाय के हितों की बात करता है, लेकिन उन्हें महसूस हो रहा है कि उनकी आवाज़ सुनी नहीं जा रही है।

अभ्यर्थियों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "हम यहां उम्मीद लेकर आए थे कि हमारी समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन हमें ऐसा कोई अवसर नहीं मिला।" इस प्रकार, इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में ना केवल पार्टी की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, बल्कि वर्तमान सरकार के प्रति नाराजगी और अभ्यर्थियों की चिंताओं को भी उजागर किया गया।

अब यह देखना होगा कि अनुप्रिया पटेल और उनका दल इन अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर क्या कदम उठाते हैं और कैसे ओबीसी तथा एससी-एसटी समुदाय के हितों की रक्षा करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement