Announcement of reward of five thousand rupees on 19 wanted accused of firing on police during drug smuggling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:04 am
Location
Advertisement

मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग के वांछित 19 आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मई 2023 10:44 PM (IST)
मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग के वांछित 19 आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा
चित्तौड़गढ़। जिले के विभिन्न थानों में मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने के वांछित आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2018 से अब तक जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पुलिस पर फायरिंग करने के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है।

जिसमें थाना राशमी के वर्ष 2020 के प्रकरण में वांछित आरोपी जोधपुर जिले के जालेली नामल थाना डांगियावास निवासी राजूराम पुत्र किशनाराम जाट, थाना कनेरा के वर्ष 2022 के प्रकरण में वांछित आरोपी जोधपुर जिले के सामराउ थाना लोहावट निवासी अनिल पुत्र सहीराम विश्नोई, चित्तौड़गढ़ जिले के शादी थाना साडास निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू बना पुत्र भंवर सिंह राजपूत, माल का खेड़ा थाना साडास निवासी रतनलाल पुत्र भैरूलाल जाट, जोधपुर जिले के साईं थाना शेरगढ़ निवासी मूल सिंह पुत्र कुशाल सिंह राजपूत व पेमा खेड़ा थाना विजयपुर निवासी उदय राम पुत्र रतन लाल गुर्जर, थाना सदर निंबाहेड़ा के वर्ष 2019 के प्रकरण में वांछित आरोपी जोधपुर जिले के डांगियावास निवासी वासु उर्फ रामलाल पुत्र गौरा राम जाट, प्रतापगढ़ जिले के खोरिया थाना रठांजना निवासी शांतिलाल पुत्र भैरूलाल मेघवाल, जोधपुर के ढाका की ढाणी थाना डांगियावास निवासी कालूराम पुत्र नेतराम जाट, भजनलाल बिश्नोई, उत्तर प्रदेश के नंदगांव फारुखाबाद निवासी राहुल कुमार सिंह पुत्र बीपी सिंह, थाना सदर निम्बाहेड़ा के ही वर्ष 2018 के प्रकरण में वांछित जोधपुर जिले के छितरवालों की ढाणी के पास धवा थाना झंवर निवासी भागीरथ पुत्र पप्पाराम विश्नोई व जयपुर जिले के मेहला थाना बगरू निवासी सरदार पुत्र मांगीलाल बंजारा तथा थाना राशमी के वर्ष 2019 के प्रकरण में वांछित आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के नंदवाई थाना पारसोली हाल काटूंदा मोड़ थाना बेगू निवासी नंदराम पुत्र हाबू रावणा राजपूत, हरिपुरा थाना बेगू निवासी हिम्मत उर्फ हरीश पुत्र नाथूराम गुर्जर, हरिपुरा थाना बेगू निवासी ओम उर्फ ओमप्रकाश पिता नाथू गुर्जर, भीलवाड़ा जिले के महेंद्रगढ़ थाना कारोई निवासी भेरु गिरी पुत्र गोविंद गिरी गोस्वामी, जोधपुर जिले के खोखरिया थाना पीपाड़ निवासी लेखाराम उर्फ पीपी बिश्नोई पुत्र दौलत राम बिश्नोई, नागौर जिले के मांदवासी थाना मेड़ता निवासी मोहन राम पुत्र भंवरा राम उर्फ शंकर लाल जाट कुल 19 अपराधियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement