Animal Husbandry Department held a meeting through video conferencing on the progress of vaccination-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 6:15 am
Location
Advertisement

पशुपालन विभाग ने टीकाकरण की प्रगति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक

khaskhabar.com : बुधवार, 02 अक्टूबर 2024 3:09 PM (IST)
पशुपालन विभाग ने टीकाकरण की प्रगति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक
जयपुर। प्रदेश में भेड़ और बकरियों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए 4 अक्टूबर से पीपीआर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी जिलों में कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। इन तैयारियों की समीक्षा तथा कार्यक्रम के संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु पशुपालन विभाग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


पशुपालन निदेशक ने सभी जिलों के संयुक्त निदेशक को टीकाकरण कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते कार्यक्रम की पूरी तैयारियां सुनिश्चित हो जानी चाहिए जिससे टीकाकरण का काम निर्बाध रूप से सफल हो सके।

बैठक में वर्तमान में चल रहे एफएमडीसीपी के चौथे राउंड और ब्रुसेल्ला टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए डॉ राठौड़ ने कहा कि इसकी गति तेज की जाए जिससे लक्ष्यों की प्राप्ति समय पर हो सके।

इस बैठक में संभागीय अतिरिक्त निदेशक, समस्त जिलों के संयुक्त निदेशक, रोग निदान प्रयोगशाला के प्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement