Anil Vijs counter attack: AAP has gone mad, defeat in elections is certain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 5:34 am
Location

अनिल विज का पलटवार: 'आप' पागल हो गई है, चुनाव में हार तय

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025 3:19 PM (IST)
अनिल विज का पलटवार: 'आप' पागल हो गई है, चुनाव में हार तय
अम्बाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के आरोप कि भाजपा उनके उम्मीदवारों को प्रलोभन दे रही है पर पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पागल हो गई है। अभी परिणाम ही नहीं आए तो हारे हुए को क्यों कोई संपर्क करेगा। सभी सर्वे बता रहे हैं कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी हार रही है।


विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

अमेरिका द्वारा गत दिनों भारतीयों को डिपोर्ट के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो लोग डिपोर्ट हुए हैं वह अवैध तरीके से विदेश गए थे और जिन लोगों ने उन्हें भेजा था वह अवैध तरीके से भेजा था। इनके खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए। वह जब गृह मंत्री थे तो उन्होंने दो एसआईटी बनाई थी। पहली बार कबूतरबाजी के मामलों में 600 आरोपी पकड़े गए थे जबकि दूसरी बार में 550 लोग अंदर किए थे। लोगों को जायज तरीके से विदेश जाना चाहिए।

हम परिवहन विभाग का डिजिटलीकरण कर रहे हैं, हम ट्रैकिंग साफ्टवेयर बना रहे हैं जिससे बसों की स्थिति का पता चलेगा : परिवहन मंत्री अनिल विज

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन विभाग में ऐप बनाई जा रही है जिसमें क्रास बार की भी सुविधा की जा रही है। हम डिजिलिटीकरण कर हैं, ट्रैकिंग साफ्टवेयर बना रहे हैं जिससे पता चलेगा कि कौन सी बस कहां चल रही है जिससे यात्रियों व विभाग को बस की सही स्थिति का पता चलेगा। इसी प्रकार जैसे हवाई अड्‌डों पर डिजिटल डिस्पले बोर्ड लगे होते हैं, हम बस स्टैंड पर भी ऐसे डिस्पले बोर्ड लगाएंगे जिससे बसों के आवगन की जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement