Angry villagers did the road jam with temple demolition in pilibhit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:12 pm
Location
Advertisement

मंदिर ढहाने से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, तनाव

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 मई 2017 9:13 PM (IST)
मंदिर ढहाने से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, तनाव
पीलीभीत। पीलीभीत में एन.एच. 730 पर स्थित एक पुराने मंदिर को ढहा देने के बाद ग्रामीणों ने पूरनपुर मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। हिन्दू युवा वाहिनी व अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता आंदोलनर पर उतर आए। मौके पर सीओ सिटी निशांक शर्मा पहुंचे। स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रशासन का कहना है कि उसको मंदिर गिराए जाने की कोई सूचना नहीं है। जानकारी मिलने के बाद एडीएम को मौके पर भेजा गया है।

इस मामले पर प्रशासन कुछ बोलने से इनकार कर रहा है। पीलीभीत मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर एनएच 730 पर ग्राम गायबोझ के समीप एक पुराना मंदिर है। ग्रामीणों के अनुसार इस मंदिर को मंगलवार के दिन बुलडोज़र से ढहा दिया गया। आरोप एक खेत मालिक पर लगाया गया है। उसका कहना है कि न्यायालय के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की सहमति में उसे ढहाया गया है। इस पर पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई शासनादेश के तहत की गई है। इसमें एनएच की सीमा में स्तिथ सभी अतिक्रमण को हटाया जाना है। एसपी का यह कहना लोगों के गले नही उतर रहा है। डीएम शीतल वर्मा ने इस प्रकरण पर फ़ोन पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। हिन्दू रक्षा और मंदिर के नाम पर प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा के विधायकों और संगठन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा। नगर व बड़खेड़ा विधयक में सीमा विवाद की बात होती रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement