And when the news of the death of the workers son came running to meet the CM-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 6:50 am
Location
Advertisement

और जब कार्यकर्ता के बेटे की मौत की खबर सुन कर पैदल ही मिलने चल दिए सीएम

khaskhabar.com : शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 10:03 PM (IST)
और जब कार्यकर्ता के बेटे की मौत की खबर सुन कर पैदल ही मिलने चल दिए सीएम
चण्डीगढ़। जींद के ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों के दौरे पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को जब भूतेश्वर मंदिर में पंहुचे तो अचानक उन्हें अपने एक वरिष्ट कार्यकर्ता याद आ गए। उन्होंने अपने इस कार्यकर्ता देशराज अरोड़ा के बारे पूछा तो पार्षद व जिला सचिव अनिल नागपाल ने हाल ही में उनके बेटे की मौत होने के बारे में बताया। उनके बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने उनसे घर जाकर मिलने को कहा।

आनन-फानन में सारी सुरक्षा व्यवस्था को छोड़कर वे अपने व्यस्तम कार्यक्रम में से अनिल नागपाल के साथ ही पैदल उनसे मिलने के लिए चल दिए। करीब आधा किलोमीटर बिना किसी सुरक्षा के सीएम पैदल उनके घर पंहुचे और पिछले दिनों हुई उनके बेटे एडवोकेट गुलशन की मौत पर ढ़ाढस बंधाया। अचानक अपने घर सीएम मनोहर को देखकर देशराज अरोड़ा भावुक हा गये। करीब आधा किलोमीटर पैदल चलते वक्त जब लोगों ने उन्हे बिना किसी ताम-झाम के देखा तो वे उनकी तारीफ किए बिना नही रह सकें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से उनका हालचाल भी पूछा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement