Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
थाना रेलवे पुलिस से जांच अधिकारी बोध राज ने बताया कि रेलवे से मेमो मिली थी। उनको बताया गया था स्टार्च मिल के नजदीक रेलवे ट्रैक में किसी युवक क्षत विक्षत शव पड़ा है। सूचना पर वे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो शव कई हिस्सों में बंटा था। उसके एक हाथ पर मुला लिखा है।
ऐसा लग रहा है कि सुबह के समय यह रेलवे ट्रैक पार करते वक्त अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया, ट्रेन के पास आने पर खुद को बचा नहीं पाया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसके कपड़ों से कोई दस्तावेज ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। वहां मौजूद लोगाें से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। उनमें से किसी ने भी पहचान नहीं की, जिस पर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। 72 घंटे के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
यमुना नगर
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement