An amount of 3 lakhs has been approved under the Victim Compensation Scheme.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:32 am
Location
Advertisement

पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 3 लाख की राशि स्वीकृत

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2023 5:26 PM (IST)
पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 3 लाख की राशि स्वीकृत
-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने ली बैठक

जोधपुर।
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) जोधपुर महानगर, जोधपुर चन्द्र शेखर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसके तहत विभिन्न प्रकरणों में पीड़ित पक्षों को उक्त योजना के तहत कुल 3 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई, जो कि शीघ्र ही पीड़ितों को आवंटित की जाएगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदु ने बताया कि अपराध के विरूद्ध हुई हानि की पूर्ति के लिए राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना 2011 के तहत शुक्रवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू, विशेष न्यायाधीश, पोक्सो न्यायालय, जोधपुर महानगर सूर्य प्रकाश पारीक, न्यायाधीश, मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, जोधपुर महानगर बुलाकी दास व्यास, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय संख्या 01, जोधपुर महानगर मुजफ्फर चौधरी, न्यायाधीश, श्रम एवं औद्योगिक न्यायालय, जोधपुर महानगर सीमा अग्रवाल, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, जोधपुर महानगर मांडवी राजवी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर - प्रथम डॉ. भास्कर विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पश्चिम, पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर, हरफूल सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पूर्व, पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर, सुभाष चन्द्र, अध्यक्ष, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन रणजीत जोशी, जोधपुर, राजकीय अधिवक्ता, जिला न्यायालय, जोधपुर महानगर केशर सिंह नरूका सदस्यों ने विभिन्न प्रकरणों में पीड़ितों के लिए 3 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। जो कि शीघ्र ही संबंधित पक्षकारों को आवंटित की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement