AMU students threaten agitation if elections are not held-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 21, 2023 6:30 pm
Location
Advertisement

चुनाव नहीं कराने पर एएमयू के छात्रों ने दी आंदोलन की धमकी

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 1:05 PM (IST)
चुनाव नहीं कराने पर एएमयू के छात्रों ने दी आंदोलन की धमकी
अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की तारीखों की तुरंत घोषणा नहीं करने पर व्यापक आंदोलन करने की धमकी दी है।

एएमयू में 2018 के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं। छात्र नेता जनीब हसन ने कहा कि कुलपति चुनाव नहीं कराकर छात्रों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "चुनाव हुए चार साल हो चुके हैं। हमने कुछ नहीं कहा क्योंकि बीच में महामारी थी लेकिन अब हम चुनाव कराने में किसी भी तरह की देरी को स्वीकार नहीं करेंगे।"

एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा, "चुनाव कराने में देरी कोविड-19 महामारी के कारण हुई थी। अब जब स्थिति में सुधार हुआ है, तो चीजें धीरे-धीरे पटरी पर आ रही हैं। छात्र संघ चुनाव जल्द ही होंगे।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement