Amritsar-Saharsa Garib Rath fire: Short circuit in AC coach number 19 near Sirhind station, passengers narrowly escape-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 10:04 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ में आग : सरहिंद स्टेशन के पास 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, यात्री बाल-बाल बचे

khaskhabar.com: शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 10:41 AM (IST)
अमृतसर-सहरसा गरीब रथ में आग : सरहिंद स्टेशन के पास 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, यात्री बाल-बाल बचे
लुधियाना/अमृतसर | पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास शनिवार सुबह अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में अचानक आग लग गई। यह आग AC बोगी नंबर 19 में शॉर्ट सर्किट के चलते भड़की, जिससे ट्रेन में अफरातफरी मच गई। बोगी में सफर कर रहे एक यात्री ने धुआं उठते ही ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद यात्रियों ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर जान बचाई। कई यात्री अपना सामान पीछे छोड़कर प्लेटफॉर्म और ट्रैक की ओर भागे। भगदड़ के दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीमें सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बोगी नंबर 19 पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि बोगी नंबर 18 को भी नुकसान हुआ है।
रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि इस घटना में किसी यात्री की मौत या गंभीर जनहानि नहीं हुई है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जली हुई बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया और ट्रेन को अंबाला स्टेशन भेजा गया, जहां नए कोच जोड़े जाएंगे।
इस ट्रेन में लुधियाना, जालंधर और अमृतसर के कई व्यापारी और परिवार सवार थे जो बिहार जा रहे थे। यात्रियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। “हमने बच्चों को पहले बाहर निकाला, फिर किसी तरह उतर पाए,” एक यात्री ने बताया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की जांच के लिए एक तकनीकी टीम गठित की गई है। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि एसी यूनिट के वायरिंग सिस्टम में गड़बड़ी से यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement