Advertisement
अमृतसर : दिवाली की रात झगड़े में बुझ गया गरीब परिवार का चिराग: 23 वर्षीय सुभम की इलाज के दौरान मौत
परिवार का आरोप: पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
सुभम की मां और भाई ने बताया कि दिवाली की रात उनका बेटा घर से बर्गर खाने निकला था। रास्ते में झगड़ा देख वह उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बदले में हमलावरों ने उसे ही बुरी तरह घायल कर दिया। परिवार का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक युवक को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
पुलिस का आश्वासन: उचित कार्रवाई की जाएगी
थाना कोतवाली के SHO हरशरणदीप सिंह ने बताया कि वे मौके पर पहुंच चुके हैं और परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अमृतसर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement