Ambedkar Welfare and Blood Donors Club organized a blood donation camp-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 7:15 pm
Location
Advertisement

अंबेडकर वेलफेयर एंड ब्लड डोनर्स क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 नवम्बर 2024 3:41 PM (IST)
अंबेडकर वेलफेयर एंड ब्लड डोनर्स क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
होशियारपुर। होशियारपुर में अंबेडकर वेलफेयर एंड ब्लड डोनर्स क्लब की ओर से स्वर्गीय प्रेमपाल की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी दिनकर कपिला ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शिविर का उद्देश्य न केवल रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करना है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर करके समाज सेवा की दिशा में प्रेरित करना भी है।


दिनकर कपिला ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में शहरवासियों का हर बार की तरह इस बार भी भरपूर सहयोग मिला। करीब 35 से 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करने के लिए बेहद जरूरी हैं।

इस मौके पर उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और समाज सेवा जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। दिनकर कपिला ने भरोसा जताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सकेगी।

रक्तदान शिविर के आयोजक दिनकर कपिला ने इसे स्वर्गीय प्रेमपाल को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement