Advertisement
अंबाला पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता, 10 किलो चुरा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उस स्थान पर नाकाबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक से 10 किलोग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो थाना छप्पर के गांव सारा का निवासी है।
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और जांच की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहां से लाता था और किन क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति करता था। पुलिस अब आरोपी से जुड़े अन्य नेटवर्क और उसकी सप्लाई चैन का पता लगाने में जुटी हुई है, जिससे नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अंबाला
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement