Ambala Police gets big success against drug smuggling, smuggler arrested with 10 kg stolen poppy husk-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 1:54 pm
Location
Advertisement

अंबाला पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता, 10 किलो चुरा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 6:44 PM (IST)
अंबाला पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता, 10 किलो चुरा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
अंबाला। अंबाला पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि 30 अक्टूबर को एएनसी (एंटी-नारकोटिक्स सेल) स्टाफ को सूचना मिली थी कि थाना साहा के अंतर्गत लाहा माजरी का एक युवक नशा तस्करी में संलिप्त है और एक ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर जा रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उस स्थान पर नाकाबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक से 10 किलोग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो थाना छप्पर के गांव सारा का निवासी है।
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और जांच की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहां से लाता था और किन क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति करता था। पुलिस अब आरोपी से जुड़े अन्य नेटवर्क और उसकी सप्लाई चैन का पता लगाने में जुटी हुई है, जिससे नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement