Allegations and counter-allegations keep happening in politics: MP Harish Meena-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:11 am
Location
Advertisement

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं : सांसद हरीश मीणा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 8:02 PM (IST)
राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं : सांसद हरीश मीणा
टोंक। राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के. सी. मीणा के नामांकन से पहले सांसद हरीश मीणा ने खुद पर लग रहे टिकट बेचने के आरोपों पर कहा कि राजनीति में आरोप और प्रत्यारोप तो लगते रहते हैं।


उन्होंने पार्टी का टिकट बेचने के आरोपों को लेकर कहा, “यहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। कांग्रेस के एक बागी नेता नरेश मीणा ने मुझ पर आरोप लगाया है कि टिकट बेचे जा रहे हैं। मेरा मानना है कि मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। अगर ऐसा कुछ है, तो इसके लिए संगठन से सवाल किया जाना चाहिए। टिकट का वितरण पार्टी के संगठन के द्वारा किया जाता है, और इसमें सांसद का कोई विशेष भूमिका नहीं होती है। मेरी राय ली गई थी, लेकिन टिकट का निर्णय संगठन और एआईसीसी के स्तर पर होता है।”

उन्होंने कहा, “हर पार्टी में टिकट की प्रक्रिया एक समान होती है। कई लोग टिकट के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन एक ही उम्मीदवार का चयन होता है। जहां विरोध की बात आती है, तो हम इसे मैनेज कर लेंगे। अगर कोई नुकसान होता है, तो उस पर ध्यान देंगे, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि जनता समझदार है और उम्मीदवार की जाति या धर्म से अधिक, उसकी योग्यता और सरल स्वभाव को प्राथमिकता देगी। हम चाहते हैं कि जो भी उम्मीदवार जनता के बीच आए, उसे उनका आशीर्वाद प्राप्त हो।”

उन्होंने कहा, “इस बार फिर से पायलट और हरीश मेहता की जोड़ी चुनावी मैदान में होगी और हमें विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार के साथ भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। जनता का समर्थन केवल किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए होगा। हमारी पार्टी का उद्देश्य यही है कि हम जनता की भावनाओं को समझें और उन्हें प्राथमिकता दें।”

बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने देवली-उनियार सीट से पर्चा भरकर अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement