All is normal in the NDA, seat-sharing announcement will be made soon: Rajiv Ranjan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:22 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

एनडीए में सब सामान्य, जल्द होगी सीट बंटवारे की घोषणा: राजीव रंजन

khaskhabar.com: शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 12:42 PM (IST)
एनडीए में सब सामान्य, जल्द होगी सीट बंटवारे की घोषणा: राजीव रंजन
पटना । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता राजीव रंजन ने दावा किया है कि बिहार में अगली सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी और एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की तस्वीर जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी। आईएएनएस से बातचीत में राजीव रंजन ने कहा कि यह एनडीए है महागठबंधन नहीं, जहां अंतिम चरण तक घटक दलों द्वारा दबाव बनाया जाता है। बीते दिनों तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात तक से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में लेफ्ट, जिसमें माले शामिल है और वीआईपी जैसे दलों से बगावती सुर सुनाई दे रहे हैं। हमारे यहां सब कुछ सामान्य है और जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा होगी।
राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए के पांचों घटक दलों के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है। सीट बंटवारा तय हो चुका है और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान होगा। यह कोई अप्रत्याशित स्थिति नहीं है। पहले भी आचार संहिता लागू होने के बाद सीट बंटवारे के फैसले हुए हैं। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है और नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक को याद करते हुए कहा कि मुलायम सिंह वंचितों, पीड़ितों और शोषितों की आवाज थे। उन्होंने सामाजिक असमानता के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया। दुर्भाग्यवश, समाजवादी पार्टी उनके दिखाए रास्ते से भटक गई है। आज पार्टी को उनके मूल्यों पर लौटने की जरूरत है। वर्तमान नेतृत्व सत्ता में वापसी के लिए उन तिकड़मों का सहारा ले रहा है, जो मुलायम सिंह कभी नहीं अपनाते थे।
एसआईआर पर टीएमसी के विरोध पर जदयू नेता ने कहा, टीएमसी अपनी हार को भांप चुकी है। विधानसभा चुनाव में उनकी वापसी नहीं होने वाली। बिहार में एसआईआर प्रक्रिया सफल रही है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई वैध मतदाता छूटे नहीं और कोई अवैध मतदाता शामिल न हो।
उन्होंने कहा कि बंगाल में अवैध मतदाताओं की संख्या अधिक है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिहार के बाद बंगाल में भी एसआईआर प्रक्रिया लागू होगी।
बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी को पर्याप्त अवसर दिए गए हैं और छूटे हुए नाम जोड़े जा चुके हैं। अब यह मुद्दा जमीनी स्तर पर नहीं है। विपक्षी नेताओं को भी यह बात पता है, यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट की ताजा सुनवाई तक किसी भी दल ने औपचारिक आपत्ति नहीं दर्ज की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement