All India Inter University Badminton Tournament grandly inaugurated at JJT University-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 26, 2025 7:18 am
Location
Advertisement

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का जेजेटी यूनिवर्सिटी में भव्य आगाज

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2024 5:40 PM (IST)
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का जेजेटी यूनिवर्सिटी में भव्य आगाज
झुंझुनूं। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, चुड़ैला में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 का शुभारंभ उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती उमा टीबड़ेवाला और चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का समापन 7 दिसंबर को होगा।


इस आयोजन में देशभर के 350 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रेसिडेंट डॉ. दवेंद्र सिंह ढुल ने अपने संबोधन में बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को दी गई है। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय को देश की शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में शामिल होने पर गर्व व्यक्त किया।

कार्यक्रम का आकर्षण गायक रामकेश जीवनपुरिया, एम.के. मकराना और मा. हरीश की संगीतमय प्रस्तुतियां रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों और दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन आरती पंवार और डॉ. कंचन द्वारा कुशलता से किया गया।

पहले दिन के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खिलाड़ियों के जोश और प्रतिस्पर्धा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टूर्नामेंट में खेल भावना और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला और निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टीबड़ेवाला ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, डॉ. रामदर्शन फोगाट ने स्वागत उद्बोधन देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस आयोजन में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें एडवाइजरी बोर्ड की सदस्य डॉ. मधु गुप्ता, श्रीमती प्रेमलता टीबड़ेवाला, जॉइंट डायरेक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अंजू सिंह सरकार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल थे।

यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, बल्कि जेजेटी यूनिवर्सिटी के उत्कृष्ट संगठनात्मक कौशल का परिचायक भी है। टूर्नामेंट की सफलता सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की मेहनत का परिणाम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement