All colonies with streets more than 3 meters wide will be legalized in Karnal: Chief Minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 7:52 am
Location
Advertisement

करनाल में 3 मीटर से अधिक चौड़ी गलियों वाली सभी कालोनियां वैध होंगीः मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : शनिवार, 03 जून 2023 3:49 PM (IST)
करनाल में 3 मीटर से अधिक चौड़ी गलियों वाली सभी कालोनियां वैध होंगीः मुख्यमंत्री
प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए सभी नगरीय निकायों में उपलब्ध रहेंगे दो कर्मचारी

करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को करनाल में कहा कि ऐसी सभी अवैध कालोनियों को वैध किया जाएगा जिनकी गलियां 3 मीटर से ज्यादा और मुख्य रास्ते 6 मीटर से ज्यादा चौडे़ हैं। इसके साथ-साथ ऐसी सभी कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं का खाका तैयार कर सुविधाएं उपलब्‍ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वे सत्ता में सेवा करने के लिए आए हैं। उनका उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुगमता और सहूलियत देना है ताकि इधर-उधर अपने कामों के लिए ना जाना पडे़।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक नगर परिषद और निगम कार्यालय में दो कर्मचारियों को प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए विशेष तौर पर लगाने के निर्देश दिए हैं। सरकार हर परिवार का सर्वे कराकर आंकड़ा जुटा रही है। परिवार में कितने लोग रहते हैं, कितने लोग बेरोजगार हैं, घर में कितने बुजुर्ग हैं, सारा सर्वे कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा और उसी तरह की योजनाएं सिरे चढ़ाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहाकि प्रदेश में पीपीपी से साढ़े बारह लाख राशन कार्ड बनाए गए हैं। जो राशन कार्ड वैद्य हैं और गलत तरीके से कटे हैं उनको दोबारा उसी श्रेणी में जोड़ा जाएगा। वार्ड पार्षद या मौजीज व्यक्ति अपने-अपने वार्डों से ऐसी लिस्ट बनाकर तैयार कर लें। जो पात्र व्यक्ति हैं और उनके राशन कार्ड किसी कारण से कट गए हैं उन्हें अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय दे दे ताकि उनके नाम दोबारा जोड़े जा सके। परिवार पहचान पत्र से लेकर राशन कार्ड कट जाने तक की सभी गलतियां ठीक की जाएंगी।
इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी चौपालों, सभी सामुदायिक केंद्रों व सभी धर्मशालाओं का सर्वे करवाकर इनकी लिस्ट तैयार करें ताकि इनमें मरम्‍मत कार्य, अगर जरूरत है तो कराया जा सके या नया बनवाया जा सके।
रेल दुर्घटना पर जताया शोकः
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना पर 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की। इस मौके पर घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण, मेयर रेणु बाला गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल व अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement