Advertisement
अलीगढ़ : होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़े

अलीगढ़ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ में होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर उपाध्यक्ष सुबोध स्वीटी घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, दोनों समूहों के लोग हिंदू समुदाय के हैं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कुलदीप सिंह और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के सामने झड़प हुई।
कुलदीप सिंह ने कहा, "यह घटना सब्जी मंडी जंक्शन पर हुई। होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को सुलझा लिया। किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।"
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो समूहों के लोगों को हाथापाई करते और पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए एवं भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।(आईएएनएस)
कुलदीप सिंह ने कहा, "यह घटना सब्जी मंडी जंक्शन पर हुई। होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को सुलझा लिया। किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।"
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो समूहों के लोगों को हाथापाई करते और पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए एवं भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अलीगढ़
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
