alandhar: Preparations for action against Kulhad Pizza Couple, Man Singh communicates with administration-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:31 am
Location
Advertisement

जालंधर : Kulhad Pizza Couple के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, मान सिंह का प्रशासन से संवाद

khaskhabar.com : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 4:19 PM (IST)
जालंधर : Kulhad Pizza Couple के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, मान सिंह का प्रशासन से संवाद
जालंधर। जालंधर में बाबा बुड्ढा दल के नेता मान सिंह ने आज सीपी दफ्तर में अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने Kulhad Pizza Couple के मामले में उनकी मांगों को गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया है। अगर उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो फिर वह उचित कार्रवाई करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


Kulhad Pizza Couple ने मान सिंह पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था। मान सिंह ने कहा कि वह पंजाब में गंदगी खत्म करना चाहते हैं और इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते, क्योंकि उच्च अधिकारी अब उचित निर्णय लेने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर मामला नहीं सुलझा, तो कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी।

हरजिंदर सिंह ने भी इस मामले में कहा कि Kulhad Pizza Couple द्वारा सोशल मीडिया पर गलत वीडियो वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिख कौम और अन्य धर्मों के लोग Kulhad Pizza Couple के खिलाफ उठाई गई आवाज का समर्थन कर रहे हैं।

Kulhad Pizza Couple ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसके कारण प्रशासन की मीटिंग स्थगित नहीं हुई है। मान सिंह ने बताया कि जब तक हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होती, तब तक वे अपनी बात प्रशासन के समक्ष नहीं रख पाएंगे।

मान सिंह ने कंगना रणौत के बारे में टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें "चूल्हे में पड़ी रहने दो"। इसके अलावा, उन्होंने नेहा कक्कड़ को लेकर कहा कि वे उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि वह उनके लिए "हमारे बच्चे" के समान हैं।

मान सिंह ने विरसा सिंह वल्टोहा पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि वे हर कदम पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ खड़े हैं।

इस तरह मान सिंह ने प्रशासन के साथ बातचीत को सकारात्मक रूप में देखा है और कहा है कि अगर Kulhad Pizza Couple अपनी बात नहीं मानता है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement