Akhilesh Yadav touched uncle Shivpal feet in Mainpuri-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 1:12 am
Location
Advertisement

मैनपुरी में अखिलेश यादव ने छुए चाचा शिवपाल के पैर

khaskhabar.com : रविवार, 20 नवम्बर 2022 2:58 PM (IST)
मैनपुरी में अखिलेश यादव ने छुए चाचा शिवपाल के पैर
मैनपुरी । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगभग छह साल के तनावपूर्ण संबंधों के बाद रविवार को मैनपुरी में एक चुनावी सभा में मंच पर अपने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए। तालियों की गड़गड़ाहट से अखिलेश के इस भाव का स्वागत किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा, आपने कहा, एक हो जाओ तो हम एक हो गए। अब हमारी बहू को जीत दिला देना।

अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा, मेरे और मेरे चाचा के बीच कभी कोई मतभेद नहीं था। हमारे संबंधों में कोई समस्या नहीं थी। यदि कोई मतभेद थे तो वे राजनीतिक संबंधित थे, जो मिट गए हैं।

अखिलेश और शिवपाल के साथ प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने भी मंच साझा किया।

सभी परिवार के सदस्य एकजुट होकर डिंपल यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। जीत हासिल करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement