Akbaruddin Owaisi, if you have the courage, shake hands with Lawrence Bishnoi for two minutes: Sadhvi Prachi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:18 pm
Location
Advertisement

अकबरुद्दीन ओवैसी हिम्मत है तो दो मिनट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिला लो: साध्वी प्राची

khaskhabar.com : शनिवार, 09 नवम्बर 2024 4:24 PM (IST)
अकबरुद्दीन ओवैसी हिम्मत है तो दो मिनट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिला लो: साध्वी प्राची
मुरादाबाद । विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को चैलेंज किया है। उनके 15 मिनट वाले जुमले पर प्रतिक्रिया दी। कहा हिम्मत है तो दो मिनट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिला कर देख लें।


साध्वी प्राची ने कहा, हिन्दुओं को टारगेट कर जो 15 मिनट की याद दिला रहे हैं। मैं उनसे यही कहना चाहती हूं कि दाढ़ी और जालीदार टोपी पहनकर चीन और म्यामांर घूम कर आएं। 15 मिनट की बात करते हो एक बार लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिला लो। देश के हिन्दू को पागल मत समझो। हिन्दुओं को धमकाने की कोशिश मत करो। अगर हिम्मत है तो लॉरेंस बिश्नोई से दो मिनट के लिए हाथ मिला लो 15 मिनट की बात करना छोड़ दोगे।

दरअसल, अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कहा था कि अभी 15 मिनट बाकी है सब्र कीजिए। ओवैसी के इस बयान को 12 साल पहले दिए गए भाषण से जोड़ कर देखा जा रहा है। ओवैसी ने 2012 में भड़काऊ भाषण दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 15 मिनट के लिए देश से पुलिस हटा दी जाए तो पता चलेगा कौन ताकतवर है। समर्थकों में जोश भरने के लिए इस बार ओवैसी ने फिर 15 मिनट वाला बयान दिया है।

साध्वी प्राची ने इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों को लेकर भी विपक्ष को घेरा। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापस लाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। इस पर साध्वी प्राची ने कहा है कि सूरज अपनी गर्मी छोड़ सकता है, चांद अपनी शीतलता छोड़ सकता है। लेकिन जम्मू-कश्मीर में दोबारा 370 नहीं लागू हो सकती है। राहुल गांधी इसलिए समर्थन कर रहे हैं क्योंकि वो तो खालिस्तानियों का समर्थन भी करते हैं।

जिहादियों तक की मदद करते हैं लेकिन गांधीवादी तरीके से इन्हें जवाब दिया जा रहा है। आगे कहा, डोनाल्ड ट्रम्प भी पक्के गांधीवादी हैं।

यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर मदद मांगी है। इस पर साध्वी प्राची ने कहा, जिहादी और आतंकवादी तो उन्हीं से मदद की गुहार लगाएंगे जो उनकी मदद करते हैं। राहुल गांधी को इसलिए पत्र लिखा गया है।

ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश रची जा रही है। इस पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों को टारगेट बनाने के लिए जिहादियों ने प्लान बनाया है। लव जिहाद, थूक जिहाद के बाद अब यह नया सिस्टम खड़ा कर रहे हैं। सरकारों को सचेत होकर इनकी गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए।

वहीं, महाकुंभ में अन्य समुदाय के लोगों की दुकानें नहीं लगवाने के सवाल पर उन्होंने कहा, आखिर इन्हें क्यों एंट्री दी जाए। हमारा कुंभ साधना के लिए है। हम सिद्धियां प्राप्त करने के लिए साधना करते हैं। हिन्दुओं के त्यौहार और महाकुंभ में इनकी नो एंट्री होनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पूछे गए एक सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा है कि ये लोग कुर्सी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है ये तो कलमा तक पढ़ लेंगे। ऐसे लोग तो घरों के अंदर 5 टाइम की नमाज भी पढ़ते होंगे। इन्हें बस कुर्सी चाहिए। कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण 70 सालों तक किया है। वहीं, उद्धव ठाकरे कुर्सी पाने के लिए मुस्लिम तुष्टिकरण कर रहे हैं। जहां तक बाला साहेब ठाकरे की बात है, वो तो देश के शिवाजी थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement