Akal Takht will take a decision on the Kirtan of Sikh Bibiyas - Badungar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 10:58 am
Location
Advertisement

सिख बीबियों के कीर्तन करने पर अकाल तख्त फैसला लेगा- बडूंगर

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 जुलाई 2017 10:04 PM (IST)
सिख बीबियों के कीर्तन करने पर अकाल तख्त फैसला लेगा- बडूंगर
मानसा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने कहा है कि श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टैंपल) में सिख बीबियों के कीर्तन करने की अमेरिका निवासियों की मांग पर श्री अकाल तख्त फैसला लेगा। वह इस मर्यादा के मामलों में दखल नहीं देंगे। वह वीरवार को माता सुंदरी गल्र्स कॉलेज के एक धार्मिक समागम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पंजाब में बार-बार श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं हो रही हैं, इससे एसजीपीसी चिंतित है। वह केंद्र सरकार से पत्र लिख कर मांग करेंगे कि इसमें कौन सी एजेंसियां काम कर रही हैं, इसकी जांच करवाए। बडूंगर ने कहा कि इसको लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों व स्थानीय समितियों के नेताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है। वे गांव-गांव और शहर-शहर जाकर संगत को इसके प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर दो किताबें भी रिलीज की और कॉलेज के आंगन में एक पौधा भी लगाया।

इस अवसर पर कॉलेज मुखी डॉ. बरिंदर कौर, एसजीपीसी मेंबर मिट्ठू सिंह काहनेके व गुरप्रीत सिंह झब्बर, विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, धर्म प्रचार समिति के मनजीत सिंह बप्पियाना, जत्थेदार गुरदीप सिंह दीप, प्रो. किरण बाला, प्रो. जसपाल सिंह, डॉ. जसविंदर कौर सग्गू व मनजीत औलख आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement