Ahor: 15 talents of all communities honored in Bithiya-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:47 am
Location
Advertisement

आहोर : बिठिया में सर्व समाज की 15 प्रतिभाएं सम्मानित

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2024 4:47 PM (IST)
आहोर : बिठिया में सर्व समाज की 15 प्रतिभाएं सम्मानित
आहोर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिठिया में भीमराव अंबेडकर युवा मंडल के तत्वावधान में सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिठिया गांव की 15 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शेड्यूल स्टूडेंट एंड यूथ यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. एण्ड राम मीणा उपस्थित थे। उनके साथ पूर्व सरपंच नेतरा पेमाराम देवासी, अधिवक्ता नारायण भाटी सांडेराव, अधिवक्ता नारायण कुमावत लापौद, प्रधानाचार्य बाबूलाल चावड़ा, दिनेश कुमार जोगावत, जगदीश कुमार सिंघल, राणाराम देवासी, बांकली सरपंच तेजाराम देवासी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि डॉ. मीणा ने कहा, "सर्व समाज का यह अनोखा सम्मान समारोह बिठिया गांव में ही संभव हो पाता है। यह सामूहिकता और एकता की मिसाल है।"
समारोह में उप सरपंच प्रवीण सिंघल, धन्नाराम सिंघल, तेजाराम जोगसन, हीराराम देवासी, शेषाराम मीणा, भैराराम सिंघल, शिव प्रकाश सिंघल, कमलेश जोगावत समेत कई अन्य सदस्य और आस-पास के ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच का संचालन कन्हैया भाटी सेपटावा और राजेंद्र सिंह इंदा ने किया।
यह आयोजन गांव के सर्व समाज को जोड़ने और उनकी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक विशेष अवसर था, जिससे समाज में एकता और सामंजस्य का संदेश गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement