Agreement between UNICEF and UP Administration for reducing child malnutrition-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 3:16 am
Location
Advertisement

बाल कुपोषण कम करने को लेकर यूनिसेफ और प्रशासन के बीच समझौता

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 जुलाई 2019 2:38 PM (IST)
बाल कुपोषण कम करने को लेकर यूनिसेफ और प्रशासन के बीच समझौता
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बाल कुपोषण (Child Malnutrition) की दर कम करने के लिए बांदा जिला प्रशासन और यूनिसेफ (UNICEF) ने बुधवार को बाल विकास कार्यक्रम के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

बुधवार को बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी हीरालाल और यूनिसेफ की तरफ से यूपी प्रमुख रूथ लियानो ने संयुक्त बाल विकास कार्यक्रम के सहमति दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘जिले में अभी बाल कुपोषण 47 फीसदी है, इसे शून्य करने का लक्ष्य रखा गया है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘अभी तक जिला प्रशासन खुद के संसाधनों से लक्ष्य की प्राप्ति में जुटा था, अब नामी-गिरामी संस्था यूनिसेफ की मदद से लक्ष्य प्राप्त करेगा।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement