Agrawal Vaish Samaj Chintan meeting will be held in Rohtak on May 21: Subhash Tayal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 5:07 am
Location
Advertisement

अग्रवाल वैश्य समाज की चिंतन बैठक 21 मई को रोहतक में होगीः सुभाष तायल

khaskhabar.com : मंगलवार, 16 मई 2023 11:42 AM (IST)
अग्रवाल वैश्य समाज की चिंतन बैठक 21 मई को रोहतक में होगीः सुभाष तायल
रोहतक। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा कार्यसमिति की चिंतन बैठक 21 मई को प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में स्थानीय वैश्य महिला महाविद्यालय में होगी।

प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल ने बताया कि बैठक में वैश्यजनों को प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए चिंतन होगा, ताकि समाज खुलकर राजनीति में आए। तायल ने कहा कि सरकारी खजाने को भरने में वैश्य समाज की भूमिका सबसे अहम रही है जो आज भी निरंतर जारी है। लेकिन, इस खजाने का जिस प्रकार से प्रदेश के विकास में प्रयोग होना चाहिए वो कहीं नजर नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहाकि इस धन का सही प्रयोग करने और विकास की समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार को वैश्य समुदाय की मदद लेनी चाहिए। क्योंकि कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलने वाला वैश्य समाज धन अर्जित करने के साथ-साथ प्रंबंधन कार्यों में भी अग्रणी रहा है। तायल ने कहा कि समाज राजनीति के महत्व को समझना होगा ताकि आए दिन हो रही व्यापारियों के साथ जान-माल की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि अगर हम राजनीति में नहीं आए तो न समाज बचेगा और न ही हमारा व्यापार। तायल ने कहा कि चिंतन बैठक में प्रदेश की महिला अध्यक्षा सुशीला सराफ, युवा अध्यक्ष नवदीप बंसल, छात्र इकाई के अध्यक्ष दिपांशु बंसल, चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के अलाव प्रदेश भर से वैश्य नेता जुटेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement