Agra: Higher Education Minister inspected the houses affected by the Metro project and gave strict instructions-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:49 pm
Location
Advertisement

आगरा : उच्च शिक्षा मंत्री ने मेट्रो परियोजना से प्रभावित मकानों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

khaskhabar.com : शनिवार, 02 नवम्बर 2024 7:19 PM (IST)
आगरा : उच्च शिक्षा मंत्री ने मेट्रो परियोजना से प्रभावित मकानों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
आगरा। उच्च शिक्षा मंत्री ने शहर में चल रही मेट्रो परियोजना के चलते मकानों में आ रही दरारों और अन्य क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में, मंत्री ने मोती कटरा में प्रभावित मकानों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

मोती कटरा क्षेत्र में अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन के निर्माण से कई मकानों में दरारें आ गई हैं, जिससे स्थानीय निवासी चिंतित हैं। निरीक्षण के दौरान, मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन मकानों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए और जिन मकानों में अधिक क्षति हुई है, उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए।
मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करें और मरम्मत कार्य की प्रगति की समीक्षा करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement