After the defeat, Smriti Irani said, we will analyze, thanks to the people of Amethi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 3:34 pm
Location
Advertisement

हार के बाद स्मृति ईरानी ने कहा, हम विश्लेषण करेंगे, अमेठी की जनता का आभार

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 जून 2024 8:54 PM (IST)
हार के बाद स्मृति ईरानी ने कहा, हम विश्लेषण करेंगे, अमेठी की जनता का आभार
अमेठी। अमेठी में मिली हार के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस जहां उन्होंने अपनी पराजय को जनता का निर्णय मानकर सहर्ष स्वीकार किया, वहीं पांच वर्षों तक जनता की सेवा करने के लिए मिले अवसर के प्रति भी आभार प्रकट किया।


स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह जनता का आभार व्यक्त करने का समय है और जो जीते हैं, उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है। हम विश्लेषण करेंगे। लेकिन, जनप्रतिनिधि और पार्टी नेता होने के नाम पर मेरा भी बहुत बड़ा सौभाग्य रहा कि मुझे जनता की सेवा का मौका मिला।“

उन्होंने आगे कहा, “मैंने हर क्षेत्र में, हर गांव में, लोगों के बीच जाकर काम किया। इस क्षेत्र को मैंने अपने जीवन के 10 वर्ष दिए। हार या जीत के बाद भी मेरा इस क्षेत्र की जनता से जुड़ाव रहा और यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल है।“

वहीं स्मृति ईरानी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूं। इन्होंने पांच वर्ष के अल्प समय में 30 वर्षों के काम को पूरा किया। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से हमने गांव-गांव जाकर जनता की सेवा की। उसी प्रकार से जनता की सेवा होती रहेगी।“
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement