After all why CM Gehlot did not participate in the conclusion of Bharat Jodo Yatra! Read here-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 8:57 am
Location
Advertisement

आखिर क्यों सीएम गहलोत भारत जोड़ो यात्रा के समापन में नहीं हुए शामिल !यहां पढ़े

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2023 6:26 PM (IST)
आखिर क्यों सीएम गहलोत भारत जोड़ो यात्रा के समापन में नहीं हुए शामिल !यहां पढ़े
जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जानकारी दी कि वह निमोनिया से पीड़ित हैं, जिसके कारण वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा (बीजेवाई) के समापन समारोह में शामिल नहीं हो सके। गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया, ''26 जनवरी को निमोनिया से संक्रमित हो जाने के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं। मेरी आज श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने की दिली इच्छा थी परन्तु डॉक्टर्स की सलाह के कारण वहां नहीं जा सका।''

उन्होंने कहा, ''मैं पुन: भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन पर राहुल गांधी एवं समस्त यात्रियों को बधाई देता हूं। ये यात्रा भारत की राजनीति में एक नई शुरूआत है जो देश में बड़े बदलाव का कारण बनेगी।''

गहलोत ने कोविड से पीड़ित होने के बाद 2021 में सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में कोरोनरी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग करवाई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement