ADM Inspects Rural Service Camps, Distributes Leases and Certificates to Beneficiaries-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:10 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

एडीएम ने किया ग्रामीण सेवा शिविरों का अवलोकन, लाभार्थियों को बांटे पट्टे और प्रमाण पत्र

khaskhabar.com: गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025 5:53 PM (IST)
एडीएम ने किया ग्रामीण सेवा शिविरों का अवलोकन, लाभार्थियों को बांटे पट्टे और प्रमाण पत्र
हनुमानगढ़। एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने गुरुवार को पीलीबंगा की ग्राम पंचायत प्रेमपुरा और 27 पीबीएन में ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की जानकारी ली। एडीएम ने शिविर के दौरान लाभार्थियों को मौके पर ही पट्टे और सर्टिफिकेट भी सौंपे। एडीएम ने कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि आम जनता को ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़े और सारा प्रशासन एक ही शिविर में मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा लंबित फार्मर रजिस्ट्री का निस्तारण, आपसी सहमति से विभाजन, नामांतरण तथा मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से संबंधित कार्यों में निस्तारण की प्रगति जानी। एडीएम ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया तथा मौजूद आमजन से संवाद भी किया। मौके पर ही पीईईओ, डिस्कॉम के कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर नोटिस देकर कारण मांगा गया है। वहीं 27 पीबीएन में चिकित्सक नहीं होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर पीलीबंगा एसडीएम उमा मित्तल, तहसीलदार नवीन गर्ग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement