Advertisement
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

बांसवाड़ा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर हिम्मतसिंह बारहठ ने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि वे केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तभी उठा पाएंगे जब इनके बारे में जानकारी रखेंगे। अतिरिक्त कलेक्टर बारहठ जिले के गढ़ी उपखण्ड क्षेत्र के राठडिय़ा पारड़ा में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने सरकार की ओर से जनसमस्याओं के निस्तारण की दृष्टि से ऑनलाईन राजस्थान संपर्क पोर्टल स्थापित करने के बारे में जानकारी दी और इसका पूरा-पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीण उपभोक्ताओं को पूरा-पूरा राशन दिलाने के लिए सरकार की ओर से पॉश मशीन से राशन वितरण की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी वहीं अन्नपूर्णा भंडारों के माध्यम से राशन दुकानों पर भी सभी प्रकार की गुणवत्तायुक्त वस्तुएं उपलब्ध कराने के बारे में बताया।
चौपाल में समस्त विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर तहसीलदार, विकास अधिकारी के साथ समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कई जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
पूछी समस्याएं, सुझाया समाधान
इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर ने आमजनता से संवाद करते हुए गांव की आधारभूत समस्याओं के बारे में पूछा और मौके पर ही मौजूद विभागीय अधिकारियों को संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने अतिरिक्त कलेक्टर को गांव में बिजली की अनियमित आपूर्ति के साथ ही क्षतिग्रस्त सडक़ों को दुरस्त करने एवं नवीन सडक़ों के निर्माण की मांग रखी। इसी प्रकार अधिकांश ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका नाम सम्मिलित कराने तथा बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने को लेकर परिवेदना सौंपी। पंचायत क्षेत्र के एक गांव में राशन दुकान खोलने के प्रकरण में अतिरिक्त कलेक्टर ने रसद अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए अवगत कराया कि प्रावधानों के अनुसार राशन दुकान नहीं खोली जा सकती। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने व्यक्तिगत परिवेदनाएं सौंपी जिनकों अतिरिक्त कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने सरकार की ओर से जनसमस्याओं के निस्तारण की दृष्टि से ऑनलाईन राजस्थान संपर्क पोर्टल स्थापित करने के बारे में जानकारी दी और इसका पूरा-पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीण उपभोक्ताओं को पूरा-पूरा राशन दिलाने के लिए सरकार की ओर से पॉश मशीन से राशन वितरण की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी वहीं अन्नपूर्णा भंडारों के माध्यम से राशन दुकानों पर भी सभी प्रकार की गुणवत्तायुक्त वस्तुएं उपलब्ध कराने के बारे में बताया।
चौपाल में समस्त विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर तहसीलदार, विकास अधिकारी के साथ समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कई जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
पूछी समस्याएं, सुझाया समाधान
इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर ने आमजनता से संवाद करते हुए गांव की आधारभूत समस्याओं के बारे में पूछा और मौके पर ही मौजूद विभागीय अधिकारियों को संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने अतिरिक्त कलेक्टर को गांव में बिजली की अनियमित आपूर्ति के साथ ही क्षतिग्रस्त सडक़ों को दुरस्त करने एवं नवीन सडक़ों के निर्माण की मांग रखी। इसी प्रकार अधिकांश ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका नाम सम्मिलित कराने तथा बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने को लेकर परिवेदना सौंपी। पंचायत क्षेत्र के एक गांव में राशन दुकान खोलने के प्रकरण में अतिरिक्त कलेक्टर ने रसद अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए अवगत कराया कि प्रावधानों के अनुसार राशन दुकान नहीं खोली जा सकती। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने व्यक्तिगत परिवेदनाएं सौंपी जिनकों अतिरिक्त कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए।
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
