Advertisement
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने मसकनवा सीएचसी का किया सघन निरीक्षण

मसकनवा, गोंडा। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राकेश अग्रवाल ने सोमवार को गहन निरीक्षण किया ।उन्होंने वार्ड व प्रसव केंद्र में कुत्ते देख कड़ी फटकार लगाई। साथ ही केंद्र के शौचालय मे व्याप्त गंदगी को देख अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भड़क उठे। उन्होंने स्वीपर शशि कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल साफ सफाई करने का निर्देश दिया। साढ़े दस बजे पहुंचे एसीएमओ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राकेश अग्रवाल सुबह दस बजकर तीस मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे ।उन्होंने सर्वप्रथम ओपीडी कक्ष उपस्थित पंजिका रजिस्टर लैब दवा स्टोर नेत्र परीक्षण कक्ष जननी सुरक्षा योजना के प्रसव केंद्र का सघन निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान वार्ड रूम तो साफ सुथरा मिला। लेकिन वार्ड मे एक भी मरीज भर्ती नही मिले।
निरीक्षण के दौरान वार्ड मे बेड के नीचे सो रहे कुत्तों को देखकर भड़क उठे। जिसपर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगायी।दवा स्टोर रूम मे एंटी रेबीज एंटी स्नेक इंजेक्शन जीवन रक्षक दवायें सहित दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता मिली। जिस पर उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट भागीरथ पांडेय फार्मासिस्ट आर एस यादव को मरीजों को दवा वितरण करने का निर्देश दिया ।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी को निर्देश देते हुये कहा कि इंद्रधनुष कार्यक्रम की रिपोर्ट फील्ड मे जाकर बनाकर प्रेषित करें।निरीक्षण अधिंकाश कर्मचारी ड्रेस कोड मे न मिलने पर अपर । उन्होंने ओपीडी मे आये मरीजों व प्रसव कक्ष मे स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने वाली सुबिधाओं की जानकारी ली तथा स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे मशीन शीघ्र लगवाये जाने की बात कही। ड्रेस न पहनने पर लगायी कड़ी फटकार डॉक्टर सहित सभी जीएनएम एएनएम व कर्मचारीयों के ड्रेस न पहने होने पर फटकार लगाते हुए ड्यूटी के दौरान हमेशा ड्रेस पहनने की सख्त हिदायत दी तथा प्रसव कक्ष में अलग से सेफ्टी मोजे पहन कर जाने आदि का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रसव के बाद प्रसूता को अड़तालीस घंटे जननी सुरक्षा वार्ड में रखने व प्रसूताओं को पौष्टिक आहार देने को कहा। उन्होंने प्रसव केंद्र पर आयीं मरीज राधिका व शीला से प्रसव के दौरान धन उगाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डॉ संदीप शुक्ला को निर्देशित किया कि केंद्र पर सभी डॉक्टरों का रात्रि निवास होना चाहिए। छह महीने से बभनान पीएचसी में तैनात डॉ अजय श्रीवास्तव के ऊपर कार्रवाही की जाय। साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक डाक्टर संदीप शुक्ला को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण टीम मे वित्त लेखा अधिकारी सुरेश श्रीवास्तव अमरनाथ अजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
