Action on illegal mining: One poklen and 4 tippers seized near Sawan river: Meet Hayer-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:59 pm
Location
Advertisement

अवैध खनन पर कार्यवाहीः सवां नदी के पास एक पोकलेन और 4 टिप्पर ज़ब्त : मीत हेयर

khaskhabar.com : सोमवार, 03 अप्रैल 2023 6:47 PM (IST)
अवैध खनन पर कार्यवाहीः सवां नदी के पास एक पोकलेन और 4 टिप्पर ज़ब्त : मीत हेयर
रूप नगर। राज्य निवासियों को वाजिब कीमतों पर रेत मुहैया करवाने के उद्देश्य से अवैध खनन के खि़लाफ़ खनन विभाग की कार्यवाही जारी है। रूपनगर जिले में सवां नदी के नज़दीक छापेमारी करते हुए विभागीय टीम ने एक पोकलेन मशीन और 4 टिप्पर ज़ब्त किए हैं।
खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि कार्यवाही के दौरान एक ड्राइवर टिप्पर को लेकर भाग गया जिसका नंबर नोट कर लिया और उसे पकड़ने के लिए कार्यवाही तेज़ कर दी गई है। राज्य सरकार किसी भी तरह के माफिया के खि़लाफ़ है। अवैध कार्यवाहियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि लोगों को वाजिब कीमतों पर अपेक्षित रेत मुहैया करवाने के लिए खनन विभाग की तरफ से 32 सार्वजनिक खदानों से 5.50 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब के साथ रेत बेची जा रही है। अब तक आम लोग 5.05 लाख मीट्रिक टन सस्ती रेत खरीद चुके हैं। जिससे मज़दूरों को भी रोज़गार मिला है। इसके साथ ही आने वाले समय में सार्वजनिक खदानों की संख्या 50 तक करने का लक्ष्य है। इसी तरह वाणिज्यिक खदानों की टैंडरिंग भी चल रही है जहाँ से भी 5.50 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब के साथ रेत मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement