Action of Municipal Corporation Greater Vigilance Branch Team, 3 canters of goods seized-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 6:21 am
Location

नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा टीम की कार्यवाही, 3 केन्टर सामान किया जब्त

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 फ़रवरी 2025 6:56 PM (IST)
नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा टीम की कार्यवाही, 3 केन्टर सामान किया जब्त
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में एसएमएस अस्पताल, बांगड़, नारायण सिंह सर्किल, राजा पार्क गली नं. 06 व मानसरोवर जोन के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए वीटी रोड़ मध्यम मार्ग से मानसरोवर से रजत पथ मानसरोवर तक एवं भांकरोटा तेजाजी मन्दिर के पास से स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 03 केन्टर सामान जब्त किया गया।


उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में एसएमएस अस्पताल, बांगड़, नारायण सिंह सर्किल, राजा पार्क गली नं. 06 व मानसरोवर जोन के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए वीटी रोड़ मध्यम मार्ग से मानसरोवर से रजत पथ मानसरोवर तक एवं भांकरोटा तेजाजी मन्दिर के पास से स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण अतिक्रमण हटवाया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान 03 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement