Action of Kotwali Police in Jaisalmer: Accused identified and arrested for keeping suspicious diary in Sonar Fort premises-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 10:36 am
Location
Advertisement

जैसलमेर में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई : सोनार दुर्ग परिसर में सन्दिग्ध डायरी रखने वाले आरोपी की पहचान कर किया गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 28 सितम्बर 2024 8:31 PM (IST)
जैसलमेर में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई : सोनार दुर्ग परिसर में सन्दिग्ध डायरी रखने वाले आरोपी की पहचान कर किया गिरफ्तार
जैसलमेर। जैसलमेर सोनार दुर्ग के दशहरा चौक परिसर में गुरुवार रात एक मोबाइल कवर में सन्दिग्ध डायरी व विजिटिंग कार्ड मिलने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सन्दिग्ध की पहचान कर आरोपी ईशाक खान उर्फ अशोक पुत्र इलियास खान निवासी मोहरी, बावड़ी कल्ला, थाना बाप जिला फलोदी हाल बबर मगरा थाना कोतवाली जैसलमेर को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि गुरुवार, 26 सितंबर की रात सोनार किले के दशहरा चौक परिसर में एक मोबाइल कवर के अंदर सन्दिग्ध डायरी व विजिटिंग कार्ड मिलने पर सन्दिग्ध के बारे में जानकारी प्राप्त कर तत्काल गिरफ्तारी के विशेष दिशा निर्देश देते हुए सीओ राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ कोतवाली सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण में सन्दिग्ध बाइक की पहचान कर आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता के आधार पर दुर्ग में डायरी व डिब्बा रखने वाले आरोपी इशाक खान उर्फ अशोक को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement