प्रतापगढ़ जिले की सुहागपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि बड़ी अम्बेली निवासी पुनाजी मीणा द्वारा थाना सुहागपुरा पर एक रिपोर्ट दी गई कि उनकी वर्षों से गांव में कृषि भूमि है। 30 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे अनिल पुत्र नगजी व उसके साथी हाथ में लठ लिये उनके घर आये। इन्होंने उनके और उनके लड़के भंवर व बहु हुड़की के साथ मारपीट की। लड़के भंवर के सिर पर लठ से वार करने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे देखकर आरोपी भाग गए। एम्बुलेंस की मदद से भंवर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उदयपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसके बेटे की मौत हो गई। आरोपी मौके से जाते जाते धमकी दे रहे थे कि तुम यह जमीन छोड दो नही तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।
घटना के संबध में थानाधिकारी सुहागपुरा द्वारा एसपी बंसल को अवगत कराया। जिनके निर्देश पर एएसपी परबत सिंह व सीओ सुनील कुमार जांगिड़ के सुपरविजन एवं एसएचओ छबी लाल के नेतृत्व में 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आरोपियों की तलाश के लिए बडी अम्बेली, नारदा, वीरपुर, दतियार व पंडावा के जंगल में लगाया गया तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी आरोपियों की तलाश की गयी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि घटना का मुख्य आरोपी अनिल मीणा नारदा के जंगल में छुपा हुआ है। इस पर गठित टीमों द्वारा जंगल में सर्च अभियान चला अभियुक्त को डिटेन कर पूछताछ की तो सामने आया कि अभियुक्त अनिल के खेत के पास ही मृतक भंवर लाल का खेत है। जिसे अनिल अपने पिता का खेत मानता था। उस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से मनमुटाव भी था। इसी बात को लेकर अनिल व उसके साथियों ने भंवर लाल पर हमला कर दिया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में वांछित अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
