करौली जिले में थाना सपोटरा पुलिस की कार्रवाई : घर में घुस युवक का अपहरण कर मारपीट करने की घटना में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 13 जनवरी को घटना के संबंध में पहाड़पुरा निवासी राजेश गुर्जर पुत्र परसराम द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि आज दोपहर करीब 12 से 1 बजे वह अपने घर पर खाना खा रहा था। तभी एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो से नेमीचन्द व बबलू निवासी मांडा गुर्जर, भगवान सिह, जगदीश व रामसिह निवासी ऊची गुवाडी एवं भगवान सिह, ब्रहम सिह, रामरुप व रुपनारायण निवासी गन पहाडपुरा उतरे।
ये सभी लोग घर मे घुस गये और मारपीट कर जबरदस्ती अपहरण कर मुझे बोलेरो गाड़ी मे डाल लिया। मारपीट करते हुए ये सभी उसे करणपुर ले गये, वहां से मण्डरायल और फिर लांगरा होते हुए शाम 7.30 बजे डाबरा की घाटी में पटक गये। इस दौरान लगातार इन्होंने मेरे साथ मारपीट की। रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि उनके निर्देशन में वांछित फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसका सुपरविजन जिला स्तर पर एएसपी गुमना राम अएवं वृत्त स्तर पर सीओ दुली चंद गुर्जर द्वारा किया जा रहा है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना सपोटरा से एसएचओ धारा सिंह के नेतृत्व में एएसआई हरकेश, कांस्टेबल विनोद कुमार, अनिल कुमार, लाखन व मुनेश की टीम का गठन किया गया।
घटना के बाद से ही फरार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार हर संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश कर रही थी। आसूचना संकलन एवं तकनीकी मदद के आधार पर गुरुवार को टीम ने घटना के चार आरोपियों रामरुप गुर्जर, रुपनारायण गुर्जर, राम सिंह गुर्जर व जगदीश गुर्जर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
साथ ही उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बोलोरो गाड़ी जब्त की गई है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल लाखन सिंह की विशेष भूमिका रही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
करौली
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
