Action against illegal mining: 4 poklen machines and 5 tippers seized in Roop Nagar district-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 7:48 am
Location
Advertisement

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाईः रूप नगर जि़ले में 4 पोकलेन मशीनें और 5 टिप्पर जब्त

khaskhabar.com : रविवार, 12 मार्च 2023 9:53 PM (IST)
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाईः रूप नगर जि़ले में 4 पोकलेन मशीनें और 5 टिप्पर जब्त
चंडीगढ़। अवैध खनन के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने रूपनगर जि़ले में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सवा नदी से 4 पोकलेन मशीनें और 5 टिप्पर ज़ब्त किए हैं।

खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग और पुलिस विभाग ने साझे तौर पर कार्रवाई करते हुए श्री आनन्दपुर साहिब में सवा नदी के साथ लगने वाले गाँवों में छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान अवैध खनन कर रही 4 पोकलेन मशीनें और 5 टिप्पर ज़ब्त किए गए।
मीत हेयर ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसी भी तरह के माफिए के खि़लाफ़ है। अवैध कार्यवाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जहाँ आम लोगों को 32 सार्वजनिक खदानों से 5.50 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से रेत मुहैया करवाई गई है। वहीं अवैध खनन करने वालों के खि़लाफ़ शिकंजा कसा जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement